RSVP Meaning in Hindi-RSVP का हिन्दी में क्या अर्थ होता है
RSVP Meaning in Hindi-RSVP का हिन्दी में क्या अर्थ होता है
RSVP Meaning in Hindi : यह एक फ्रेंच भाषा का शब्द है। आज हम जानेंगे की RSVP का हिन्दी में क्या अर्थ होता है। इस का अर्थ होता है की आप इस समारोह में आ पाओगे की नहीं यह हमें पहले से बताइए। इस का फूल फोरम répondez s’il vous plaît होता है और इस का अर्थ होता है प्लीज रिप्लाइ , मतलब की अगर आप को कोई आमंत्रण मिलता है तो आप प्रत्युतर दें की आ आ सकते हो या नहीं, इस से यजमान को इस बात की सरलता रहती है की कितने लोगों के लिए व्यवस्था करनी है। RSVP Meaning in Hindi-RSVP का हिन्दी में क्या अर्थ होता है.
कई बार यहाँ ऐसा होता है की जीतने लोगों को निमंत्रण भेज जाता है उस से ज्यादा लोग आ जाते है और कई बार उस से कम भी आते है। इस से, उस समारोह के आयोजक को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। तो अगर कोई निमंत्रण पत्रिका में RSVP लिखा है तो उस का प्रत्युतर जरूर भेजें। हमेशा RSVP के साथ में ही एक नंबर दिया होता है , आप को उस नंबर पर बताना होता है की आप उस समारोह में आ रहे हैं की नहीं। अगर आप को कोई निमंत्रण मिले और उस में RSVP अगर नहीं भी लिखा है तो भी हमें यजमान को इस के बारे में बता देना चाहिए की आप आ रहे हो या नहीं।
विदेशों मे ज्यादातर ऐसा होता है की जीतने लोगों को बुलाया है उतने ही आते है, जब की यहाँ पर कभी कभी ज्यादा लोगों आने की संभावना भी रहती है, और कहीं कम भी आते हैं। खास कर के जब एक साथ दो या तीन जगह शादी या कोई ऐसा प्रसंग होता है तो लोग सोचते है की कहाँ जाना ज्यादा जरूरी है, कौन खास रिश्तेदार है, या फिर कहाँ पर ज्यादा अच्छा खाना मिलने की संभावना है , वहाँ पर ज्यादा लोग पहुँच जाते है और दूसरे में कम लोग पहुंचते है। ऐसे में जहा ज्यादा लोग पहुंचते है वहाँ व्यवस्था में तकलीफ होती है तो कम आने पर फालतू के खर्च होते है , साधन सामग्री का निरर्थक व्यय होता है।
इस की शुरुआत भारत में अंग्रेजों के आने के साथ हुई थी , और यह एक अच्छी व्यवस्था मानी जाती है। तो अब के बाद अगर कोई निमंत्रण मिले तो जरूर देखना की उसमें आरएसवीपी (RSVP) लिखा है के नहीं। RSVP लिखा हो तो प्रत्युतर देकर जरूर आप आ रहे हैं या नहीं इस के बारे में पहले से बता दें ।
यह भी पढ़ें : DeepFake Video – अब सामने आया मोदीजी का गरबा का DeepFake विडिओ
सर्दियों के मौसम में स्वास्थ्य सुरक्षा बढ़ाने के घरेलू उपाय
ऊँचाई से गिरकर भी कैसे बच जाती है बिल्ली – क्या है वैज्ञानिक रहस्य