20 Amazing Facts About Mobile Phones in Hindi | मोबाइल के बारे में रोचक तथ्य
20 Amazing Facts About Mobile Phones in Hindi : मोबाइल फोन का उपयोग हम सब करते हैं और यह अब एक जरूरी साधन बन गया है। हो सकता है की आप अभी यह लेख अपने मोबाईल से पढ़ रहे हो। तो आज हम मोबाईल के बारे में जानने जैसे कुच्छ रोचक तथ्य के बारे में बात करेंगे, जैसे की मोबाईल फोन का आविष्कार कब हुआ, मोबाईल फोन का आविष्कार किसने कीया, सब से पहले किसने बात की, सब से पहला SMS टेक्स्ट मैसेज किसने भेज था, सब से पहले फोटो किस ने खींची थी और ऐसी बहुत सारी जानकारी आज अहम आपको इस लेख में देने वाले है।
20 Amazing Facts About Mobile Phones in Hindi
पहला हैंडहेल्ड सेल्युलर मोबाइल फोन 1973 में जॉन एफ. मिशेल और मोटोरोला के मार्टिन कूपर द्वारा उपयोग करके प्रदर्शित किया गया था। यह मोबाईल फोन ऐनलॉग टेक्नॉलजी पर कार्य करते थे, जिसे हम 1G या फर्स्ट जनरेशन मोबाईल फोन कह सकते हैं। आधुनिक डिजिटल सिग्नल वाले 2G मोबाईल फोन सब से प्रथम 1991 में Radiolinja नामक मोबाईल ऑपरेटर ने उपयोग कीया था। जो GSM पर कम करने वाला सब से पहला मोबिल फोन था।
इस के बाद 2001 मे जापान की डोकोमो ने सब से पहला 3G नेटवर्क लॉन्च कीया। इस प्रकार सब से पहले 3G का उपयोग 2001 में कीया गया था , लेकिन हमारे यहाँ 2009 में आया था। भारत में भी जापान की डोकोमो के सहयोगी टाटा ने टाटा डोकोमो के नाम से 3G नेटवर्क की शुरुआत की थी।
बटन वाले सामान्य फोन जिसमें बातचीत के अलावा कुछ ज्यादा विशेषताएं नहीं होती है ऐसे मोबाईल फोन को फीचर फोन कहा जाता है, और टच स्क्रीन वाले आधुनिक फोन को स्मार्ट फोन कहते है।
दुनिया का पहला SMS टेक्स्ट मैसेज ब्रिटिश प्रोग्रामर नील पापवोर्थ (Neil Papworth) ने 1992 में अपने साथी इंजीनियर रिचर्ड जारविस को किया था। Neil Papworth वोडाफोन के लिए काम करते थे।
दुनिया का पहला कैमरा वाला मोबाईल फोन सैमसंग ने जून 2000 में बनाया था। यह एक ऐसा फोन था, जिसमें फोटोग्राफी के लिए कैमरा दिया गया था। यह एक स्मार्टफोन था और उसका मोडेल नंबर Samsung sch-v200 था। इस फोन में 0.35 MP का कैमरा दिया गया था।
जब आपका फ़ोन आप से खो जाता है, या फिर आपके फ़ोन में सिग्नल नहीं आते है, तो आप एक प्रकार की बेचैनी महसूस करते है उसे Nomophobia कहते है। Indian Council of Social Science के एक संशोधन के मुताबिक भारत में लोग एक दिन में लगभग 6 घंटे मोबाईल फ़ोन का उपयोग करते है।
यह भी पढ़ें : RSVP Meaning in Hindi-RSVP का हिन्दी में क्या अर्थ होता है
DeepFake Video – अब सामने आया मोदीजी का गरबा का DeepFake विडिओ
सर्दियों के मौसम में स्वास्थ्य सुरक्षा बढ़ाने के घरेलू उपाय
Sonim XP3300 दुनिया का सबसे मजबूत फ़ोन है। इस फोन को 84 फिट की ऊंचाई से गिराया गया लेकिन इसके बाद भी यह फ़ोन बिलकुल सही रहा। इस फ़ोन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है। आपके मोबाइल फोन में अपोलो 11 चंद्रमा लैंडिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले कंप्यूटरों की तुलना में अधिक कंप्यूटिंग पावर है.
सबसे पहला मोबाईल फ़ोन 1983 में अमेरिका में बेचा गया था, जिसकी कीमत लगभग 4000 डॉलर थी। जापान में 90% मोबाइल कंपनियां Waterproof मोबाइल बनाती है, क्योकिं जापान के युवा फ़ोन का उपयोग Shower में भी करते है। Nokia 1100 फ़ोन दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन था। लोग मोबाइल का उपयोग सबसे ज्यादा समय Social Media और Mobile Game में समय बिताने के लिए करते है।
एक Smartphone को बनाने के पीछे लगभग 250,000 अलग-अलग पेटेंट का उपयोग किया गया है। मोबाइल फ़ोन दुनिया का सबसे तेज बढ़ने वाला Business है। जापान की सोनी ने दुनिया पहला फ्रंट कैमरा वाला फोन पेश किया था. सोनी ने इस मोबाईल कैमरा को जुलाई 2004 में एरिक्सन Z1010 नाम से लॉन्च किया था. एरिक्सन ज़ेड1010 दुनिया का पहला ऐसा फोन था जो फ्रंट कैमरे से लैस था, और इस फोन में कुल 0.3-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया था.
mobile phone,upcoming mobile phones,mobile,phone,mobile phones 2023,iphone,latest mobile phones 2023,upcoming mobile phones 2023,upcoming phones,mobile phones,new mobile phone,mobile phone price,top mobile phones,best phone,low budget mobile phone,vivo mobile phone price,phones,xiaomi mobile phone price,offline store mobile phone,poco mobile phone price 2022,oppo mobile phone price 2023,best phones 2023,samsung mobile phone price 2023
मोबाईल फोन का आविष्कार कब हुआ, मोबाईल फोन का आविष्कार किसने कीया, सब से पहले किसने बात की, सब से पहला SMS टेक्स्ट मैसेज किसने भेज था, सब से पहले फोटो किस ने खींची थी.