DeepFake Video – अब सामने आया मोदीजी का गरबा का DeepFake विडिओ
क्या है DeepFake Video :
इस लेख में आज हम जानेंगे की DeepFake Video क्या है, DeepFake Video कैसे बनता है, कितना खतरनाक है और DeepFake Video कैसे पहचानें असली है या नकली । Google News is what is deepfake video ?
“ह्यूमन इमेज सिंथेसिस” नामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक बिल्कुल नई तकनीक वो जादू कर सकती है जो हम सोच भी नहीं सकते। यह वो तकनीक है जिस से डिप फैक विडिओ बनाए जाते हैं। जिस तरह हम कोई कागज की फोटोकॉपी कर सकते हैं, उसी प्रकार यह तकनीक इंसानों के बोलने और चलने की हूबहू प्रतिकृति बना सकती है। इसका मतलब यह है कि स्क्रीन पर चलने या बोलने वाली कोई भी चीज़, या व्यक्ति को आधार बनाकर उसकी नकली प्रतिकृति बनाई जा सकती है। इस तकनीक की मदद से कोई भी विडिओ में दिख रहे एक व्यक्ति के चेहरे पर कोई दूसरे व्यक्ति का चहेरा लगाया जा सकता है, और यह इतनी सटीकता से करता है की आप असली और नकली में भेद नहीं कर पाते हैं। इस से नकली चेहरे पर सभी भी मूल व्यक्ति सभी भाव दिखाए जा सकते हैं। Google News is what is artificial intelligence ?
कैसे बनता है DeepFake Video :
DeepFake Video बनाने के लिए generative adversarial network (GAN) नामक एक संकुल तकनीक का उपयोग कीया जाता है। यह मानव मस्तिष्क के जैसे कार्य करने के लिए बनाया गया है। इसी लिए इसे न्यूरल नेटवर्क कहा जाता है। इस को कोई भी एक प्रकार का डाटा दिए जाने पर वो अपने आप उसे से मिलता जुलता नया डाटा उत्पन्न कर सकता है। इसे मशीन लर्निंग तकनीक कहा जाता है, क्यूंकी आम तौर पर मशीन उसे कहते हैं, जो उसे बताया जाए उतना ही कार्य करता है। एक ही प्रकार के कार्य करता है। लेकिन यह मशीन होते हुए भी खुद नई नई चीजें सिख सकता है। इसी लिए उसे मशीन लर्निंग कहा जाता है। इस में पहले से दिए गए डाटा सेट को आपस मे मिला कर नया डाटा सेट उत्पन्न करने की क्षमता होती है। Google News is how to make deepfake video ?
Generative Adversarial Network से बनता है डीपफैक विडिओ :
विभिन्न जेनरेटिव मॉडल में डेटा उत्पन्न करने और संभाव्यता वितरण की गणना करने के विभिन्न तरीके होते हैं। जनरेटिव एडवरसैरियल नेटवर्क (generative adversarial network (GAN) ) को पहली बार 2014 में इयान गुडफेलो द्वारा प्रस्तावित किया गया था, और 2015 में एलेक रेडफोर्ड और अन्य शोधकर्ताओं द्वारा उनमें सुधार किया गया, जिससे GAN के लिए एक मानक तैयार कीया गया । GAN वास्तव में एक साथ जुड़े हुए दो अलग-अलग नेटवर्क हैं। GAN दो हिस्सों से बना हुआ होता है। जिसे जनरेटर और विभेदक भी कहा जाता है। Google News is what is generative adversarial network (GAN) ?
DeepFake Technology के मुख्य प्रकार :
डीपफ़ेक टेक्नोलॉजी को मुख्य रूप से तीन वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है:
1। फेस-स्वैप: जिसमें वीडियो में चेहरा स्वचालित रूप से किसी अन्य व्यक्ति के चेहरे से बदल दिया जाता है।
2। लिप-सिंक: जिसमें एक वीडियो को ऐसे बदल दिया जाता है , ताकि जो बोल रहा है उसका मुंह और होंठ कोई और ऑडियो रिकॉर्डिंग के अनुरूप हो सके।
3। कठपुतली: जिसमें कोई एक व्यक्ति कैमरा के सामने बैठकर जो भी करता है, ऐसा ही कोई कठपुतली, कार्टून या कोई अन्य व्यक्ति का चहेरा बिल्कुल ऐसे ही सिर और आंखो का चलना, चेहरे के हाव भाव सब कुछ नकल करता है।
क्यों DeepFake Video – DeepFake Technology खतरनाक हो सकती है
What are the risks of DeepFake Video Technology ?
हाल ही में रश्मिका मँदाना का एक ऐसा ही विडिओ वाइरल हुआ था , उस के बाद काजोल का भी विडिओ आया । लेकिन यह खतरनाक इस लिए है अब प्रधानमंत्री मोदीजी का भी ऐसा ही एक DeepFake Video वाइरल हो रहा है। जब ऐसे व्यक्ति के विडिओ भी बनने लगे तो देश को खतरा हो सकता है। क्योंकि उन के फैक विडिओ में उन से कुछ भी बोलते हुए दिखाया जा सकता है। DeepFake Video इस लिए खतरनाक सिद्ध हो सकती है की इस के बहुत सारे दुरूपयोग संभव है। जैसे की कोई व्यक्ति कुछ भी नुकसानदेह बात करता है और उसे कोई जाने माने व्यक्ति , जैसे की प्रधान मंत्री के चेहरे से बदल लेता है तो हो सकता है की यह संदेश वास्तव में प्रधान मंत्री ने ही दिया है ऐसा लोग मान ले। इस के गलत परिणाम आने की पूर्ण संभावना है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने के लिए भी जाने माने लोगों के ऐसे वीडियो बनाए जा सकते हैं। और अगर लोग इसे सच्चा मन ले तो कितनी अफ़रातफ़री हो सकती है।
कहाँ देखें प्रधानमंत्री मोदीजी का गरबा वाला डीप फैक विडिओ :
Watch PM Modi Playing Garba DeepFake Video :
Google News is what is Watch PM Modi Playing Garba DeepFake Video .
PM Modi Falls Prey To Deepfake After Rashmika & Katrina, Morphed Garba Video Goes Viral
DeepFake Video को रोकने के क्या हैं उपाय ?
How to prevent DeepFake video ?
फिलहाल तो इसे रोकने के कोई उपाय मौजूद नहीं है, अच्छी बात यह है हमारे प्रधान मंत्री मे इस बात को गंभीरता से लिया है औरं इस के लिए कानून बनाने की बात की है। लेकिन कैसा भी कानून बन जाए तो भी इसे पूर्ण रूप से रोक पान बहुत ही मुश्किल है , क्योंकि कानुम तब ही काम करेग जब ऐसे कोई फैक विडीओ के बारे में पता चलेगा, और आम तौर पर पता तब ही चलता जी जब वो बहुत ही ज्यादा वाइरल हो गया हो।
यह भी पढ़ें : सर्दियों के मौसम में स्वास्थ्य सुरक्षा बढ़ाने के घरेलू उपाय
यह भी पढ़ें : ऊँचाई से गिरकर भी कैसे बच जाती है बिल्ली – क्या है वैज्ञानिक रहस्य
DeepFake Video कैसे पहचानें असली है या नकली
How to identify DeepFake Video ?
इस प्रकार के DeepFake Video को पहचानना आसान तो नहीं है लेकिन बिल्कुल असंभव भी नहीं है। वीडियो को बहुत ही बारिकी से निरीक्षण करने पर आपको कहीं न कहीं कुछ अलग दिखेगा , क्योंकि आखिर यह एक मशीन है, कृत्रिम बुध्दि है । वो कहीं ना कहीं तो छोटी सी चूक तो कर ही देगा। खासतौर पर चेहरे के हाव भाव , आंखों की हलचल और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना होगा। आमतौर पर ऐसे वीडियोज में चेहरे और शरीर के अन्य भाग का कलर मैच नहीं करता है। ऐसे वीडियोज को आप पूरे वीडियो एकसमान बैकग्राउंड नहीं होने की वजह से भी जान सकते हो की यह फैक विडिओ है।
modi deepfake garba video,pm modi deepfake video,pm modi garba video,modi deepfake video,deepfake video,deepfake videos,deepfake technology,modi deepfake,modi on deepfake,modi garba video,ai deepfake,deepfake,pm modi on deepfake,narendra modi deepfake,how to deepfake,pm modi deepfake garba video,narendra modi deepfake video,deepfake modi,deepfake ai,modi playing garba,modi garba deepfake video,pm modi garba deepfake video,Google News is