Sergei Krikalev – The Time Traveller – Stuck in Space
Sergei Krikalev – The Time Traveller : सोयूज टीएम-12 को 19 मई 1991 को लॉन्च किया गया, सोयूज एक रशियन अवकाशयान है। जिसमें फ्लाइट इंजीनियर क्रिकलेव, (Sergei Krikalev) कमांडर अनातोली आर्टसेबर्स्की (Anatoly Artsebarsky)और ब्रिटिश अंतरिक्ष यात्री हेलेन शरमन शामिल थे। हेलेन शरमन अवकाश में जानेवाली प्रथम ब्रिटिश महिला थी। हेलेन अपने पैसों से केवल अवकाश का अनुभव लेने गई थी, और एक सप्ताह के बाद पृथ्वी पर लौट आई , जबकि क्रिकालेव और आर्टसेबर्स्की मीर अवकाश मथक पर बने रहे। मीर अवकाश मथक रशियन अवकाश प्रयोग शाला थी । यह अवकाशयान भेज गया तब सोवियेत संघ का राज था , जिसे USSR भी कहा जाता था । फ्लाइट इंजीनियर क्रिकलेव को कुछ पाँच महीनों मे वापस लौटना था, लेकिन यहाँ पृथ्वी पर बड़ी उथलपुथल हो गई। 26 दिसम्बर 1991 को USSR का विलय हो गया। और विराट USSR की तुलना में रशिया एक छोटा देश बनकर रह गया।
Join our WhatsApp Channel for latest updates about our new articles on this website.
Sergei Krikalev – The Time Traveller
Sergei Krikalev stuck in space : इस देश के पास इतने पैसे नहीं थे की दूसरे अवकाश यात्री को भेज कर Sergei Krikalev को वापिस बुला सके । वैसे Sergei Krikalev – The Time Traveller चाहता तो अवकाश मथक मीर से जुड़े सोयूज कैपस्यूल के जरिए पृथ्वी पर वापस आ सकता था। लेकिन यहाँ अवकाश मथक शायद नष्ट हो जाता, क्योंकि इस के रखरखाव के लिए एक अच्छे, कुशल फ्लाइट इंजीनियर का मौजूद रहना आवश्यक था। इस लिए जब तक कोई और प्रशिक्षित फ्लाइट इंजीनियर आकर उसे रिप्लेस नहीं करता तब तक वो वापिस नहीं आ सकता था। बाद में जब रशिया ने उसे बुलाने जितना फंड एकत्रित कर लिया तब जाकर Sergei Krikalev – The Time Traveller वापिस पृथ्वी पर आ सका।
Sergei Krikalev – The Time Traveller : Sergei Krikalev ने कुल मिलकर 6 बार अवकाश यात्रा की है और इस के दौरान कुल मिलाकर 803 दिन , 9 घंटे, और 39 मिनट का समय अवकाश में बिताया है। यह अवकाश में सब से लंबे समय तक रहने वाले तीसरे अवकाश यात्री हैं।
यह भी पढ़ें : RSVP Meaning in Hindi-RSVP का हिन्दी में क्या अर्थ होता है
यह भी पढ़ें : DeepFake Video – अब सामने आया मोदीजी का गरबा का DeepFake विडिओ
How long did Sergei Krikalev stay in space :
सरजाई करकीलेव (Sergei Krikalev) कितने समय तक अवकाश में रहा ?
Sergei Krikalev 19 मई 1991 को अवकाश में गया था और मार्च 1992 में वापस आया , इस प्रकार क्रिकालेव कुल मिलकर 311 दिनों तक अवकाश में रहा ।
How did Sergei Krikalev get stuck in space?
सरजाई करकीलेव (Sergei Krikalev) कैसे अवक्ष में फंस गया ?
फ्लाइट इंजीनियर क्रिकलेव (Sergei Krikalev) को पाँच महीनों मे वापस पृथ्वी पर लौटना था, लेकिन इस दौरान 26 दिसम्बर 1991 को USSR का विलय हो गया। इसे अवकाश में भेजने वाले देश का अस्तित्व ही नहीं रहा। अब रशिया एक छोटा देश बन गया, और इस के पास इतने पैसे नहीं थे की दूसरे अवकाश यात्री को भेज कर Sergei Krikalev को वापिस बुला सके । इस प्रकार Sergei Krikalev अवकाश में फंस गया ।
Sergei Krikalev 19 मई 1991 को अवकाश में गया था और मार्च 1992 में वापस आया , इस प्रकार क्रिकालेव कुल मिलकर 311 दिनों तक अवकाश में रहा ।
फ्लाइट इंजीनियर क्रिकलेव (Sergei Krikalev) को पाँच महीनों मे वापस पृथ्वी पर लौटना था, लेकिन इस दौरान 26 दिसम्बर 1991 को USSR का विलय हो गया। इसे अवकाश में भेजने वाले देश का अस्तित्व ही नहीं रहा। अब रशिया एक छोटा देश बन गया, और इस के पास इतने पैसे नहीं थे की दूसरे अवकाश यात्री को भेज कर Sergei Krikalev को वापिस बुला सके । इस प्रकार Sergei Krikalev अवकाश में फंस गया ।
क्रिकलेव ने पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के केंद्र से दूर अंतरिक्ष में 311 दिनों का लंबा समय बिताया, समय के विस्तार , जिसे टाइम डाइलैशन कहते है उस घटना के कारण वह उसी समय पैदा हुए अन्य लोगों की तुलना में 0.02 सेकंड छोटा हो गया। इस प्रकार Sergei Krikalev ने 0.02 सेकंड की भूतकाल में समय यात्रा की ।
Sergei Krikalev अभी जीवित हैं और Yuri Gagarin Cosmonaut Training Center के मुखिया के रूप में कार्यरत हैं।
Sergei Krikalev इस वक्त Yuri Gagarin Cosmonaut Training Center के मुखिया के रूप में कार्यरत हैं। जहां वो नए अवकाश यात्रियों को प्रशिक्षण देते हैं।
Sergei Krikalev की उम्र इस वक्त 65 साल की है और वे स्वस्थ हैं।
Sergei Krikalev की पत्नी का नाम Yelena Terekhina है।
Sergei Krikalev ने 1981 में लेनिनग्राद मैकेनिकल इंस्टीट्यूट (अब सेंट पीटर्सबर्ग टेक्निकल यूनिवर्सिटी ) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की हुई है।
Sergei Krikalev जब अवकाश में थे तब Soviet का विलय हो गया था , इस ली बाकी के लोग तो Soviet के नागरिक नहीं रहे, लेकिन Sergei Krikalev जब वापिस ये तब वो अभी भी सैद्धांतिक रूप से सोवीएट नागरिक थे। इस लिए Sergei Krikalev को अंतिम सोवियेत नागरिक (The last Soviet citizen) कहा जाता है।
Sergei Krikalev 19 मई 1991 को अवकाश में गया था और मार्च 1992 में वापस आया
how did sergei krikalev time travel, is sergei krikalev still alive, where is sergei krikalev now, sergei krikalev wifes, sergei krikalev health, sergei krikalev family, how long did sergei krikalev stay in space, what did sergei krikalev eat