New Business idea -1 – एक कमरे के ऑफिस से 1 लाख महीने की कमाई
New business idea-how to earn one lakh per month : आज हम एक ऐसे बिजनस की बात करने वाले हैं जिसमे आप को कोई खास अनुभव या पढ़ाई की जरूरत नहीं है। कुछ सामान भी खरीदने की आवश्यकता नहीं है , क्यूंकी हमे कुछ बेचना नहीं है। यह बूसिनीस एक सेवा व्यवसाय है। आप एक छात्र हैं या गृहिणी हैं या फिर कोई निवृत व्यक्ति हैं तो भी यह व्यवसाय शुरू का सकते हैं। बस आपको वाहटसपप और इंटरनेट चलाना आता हो यह जरूरी है। आप ऑनलाइन ग्राहकों के साथ चैटिंग कर सकते हैं तो एक कमरे के ऑफिस से आप अपने स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। ₹100000 महीने की कमाई तो शरुआत है, इस में आप जितना चाहें इतना विकास कर सकते हैं।
आज कल सब बहुत बिजी हो गए हैं, किसी के पास एक्स्ट्रा समय नहीं है। कुच्छ खरीदने जाना है लेकिन समय नहीं है। किसी से कुछ मंगवाना है लेकिन वो दुकानदार होम डेलीवेरी नहीं करता है। किसी को अपने घर से ऑफिस में टिफ़िन मंगवाना है लेकिन घर से कोई देने आ नहीं सकता है। इस प्रकार की समस्या में ही आप के इस नए व्यवसाय की तक छुपी है।
New business idea-how to earn one lakh per month
आप लोकल रीक्शा वाले, ठेले वाले टेम्पो वाले से बात कर के उस का नंबर ले लें। इसी प्रकार जो लड़के लड़किया अभी कुछ कर नहीं रहे हैं ऐसे लोगों को भी इस में शामिल कीजिए । इन में से किसी को आप को कोई सैलरी नहीं देनी है। आप को अपने व्यवसाय को व्हाट्सप्प या फेस्बूक पर प्रमोट करना है। आप को यह बताना है की आप इस शहर के एक विस्तार से दूसरे विस्तार में कोई भी सामान पहुँच देंगे त या फिर मँगवा देंगे । आप को जब भी कोई ग्राहक कान्टैक्ट करता है की यहाँ से यह वस्तु लाकर दीजिए। आपको जहां से चीज लयनी हो उस विस्तार में जो आप के पहेछन वाले रिक्शा , टेम्पो वाले या फिर स्टूडेंट्स को इस बारे में बताना है। अगर चीज़ छोटी है , जैसे की टिफ़िन है तो आप आपके कान्टैक्ट वाले कोई लड़के को बोल सकते है की आपके विस्तार से यह चीज़ लेकर यहाँ पहुंचा दो। आप ग्राहक से जो चार्ज वसूल करें उस में से कुछ हिस्सा उन्हें दे दें । चीज़ बड़ी हो, भारी हो आप रिक्शा या टेम्पो वाले को बोल सकते हो। आप का रोज का काम होगा इस लिए टेम्पो वाला आप को ठीक दाम ही बताएगा , अगर ग्राहक खुद जाएगा तो टेम्पो वाला इतने सस्ते मे काम नहीं करेगा तो इस प्रकारआप को ग्राहक मिलेने लगेंगे । अगर आप कीसेवा अच्छी होगी तो ग्राहक खुद ही आप का प्रचार करने लगेंगे ।
आप इस में किस को कितना कमिशन देंगे यह भी पहले से तय कर सकते हैं, समय के साथ साथ और भी बेकार लड़के लड़किया भी इस में जुडने लगेंगे । इस को बाद में आप पूरे शहर में भी विस्तृत कर सकते हैं। शुरू में आप अपने मोबाइल फोन से भी काम चला सकते हैं लेकिन जब ग्राहकों की संख्या बढ़ जाएगी तो आपको कंप्युटर की जरूरत पड़ेगी लेकिन तब तक आप अच्छा कमा रहे होंगे तो इस में भी आप को कोई समस्या नहीं होगी । अपनी टीम में विश्वास के योग्य लोगों को ही शामिल कीजिए और लगातार अपने अपडेट से लोगों को अपनी सेवाओं के बारे में बताते रहिए। जब भी कुछ स्पेशल हो, तो उसकी छोटी सी स्टोरी सबके साथ शेयर कीजिए।
यह भी पढ़ें : ब्लड ग्रुप से जानें आप को कौन सी बीमारी का खतरा है – Blood Types – Explained in Hindi
यह भी पढ़ें : कैसा रहेगा नवंबर महिना सभी राशियों के लिए
यह भी पढ़ें : केवल 27 लोगों से बना सब से छोटा देश : सी-लेन्ड -Smallest Country – The Principality of Sealand
यह भी पढ़ें : Angel Number 666 Meaning in Hindi – 666 बार बार क्यों दिखता है
यह भी पढ़ें : Angel Number 555 Meaning in Hindi – 555 बार बार क्यों दिखता है
यह भी पढ़ें : Angel Number 444 Meaning in Hindi – 444 बार बार क्यों दिखता है