पशमीना का ब्लड ग्रुप क्यों गोल्डन ब्लड कहा जाता है, क्या है खास RH-Null ब्लड ग्रुप ? Blood Types – Explained in Hindi
पशमीना का ब्लड ग्रुप क्यों गोल्डन ब्लड कहा जाता है, क्या है खास RH-Null ब्लड ग्रुप
Blood Types – Explained in Hindi – रक्त के प्रकार के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इस से आपको भविष्य में आने वाले रोग के जोखिम के बारे में पता लग सकता है। हार्ट, डायाबीटीस , ब्लड प्रेशर , कैंसर जैसे कई सारी बीमारियाँ कुछ खास ब्लड ग्रुप वालों को होने की जायद संभावना होती है। इस के अलावा आपका ब्लड ग्रुप जानना इस लिए भी आवश्यक है की कोई आपातकालीन स्थिति में यह बहुत उपयोगी होता है। आपको अपना ब्लड ग्रुप पता कर के उसकी जानकारी वाला कार्ड अपने साथ हमेशा रखना चाहिए । वैसे तो आपके ड्राइविंग लाइसेन्स मे भी लिखा होता है , ना हो तो आप दर्ज करवा सकते हैं। आइए जानते है कितने प्रकार के ब्लड ग्रुप होते हैं और उनकी क्या खास बात होती है।
What are blood types? क्या होता है रक्त का प्रकार ?
Blood Types – Explained in Hindi
रक्त प्रकार एक वर्गीकरण प्रणाली है जो स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को यह निर्धारित करने में सहायता करती है कि आपका रक्त किसी अन्य के रक्त के साथ संगत है या असंगत है। चार मुख्य रक्त प्रकार हैं: ए, बी, एबी और ओ। रक्त बैंक विशेषज्ञ आपके रक्त प्रकार का निर्धारण इस आधार पर करते हैं कि आपकी लाल रक्त कोशिकाओं में एंटीजन A है या B। वे आरएच फैक्टर (Rh factor) नामक प्रोटीन की भी तलाश करते हैं। यदि आपके रक्त में यह प्रोटीन है तो वे आपके रक्त प्रकार को सकारात्मक (Positive Blood Group +) और यदि आपके पास नहीं है तो नकारात्मक ( Negative Blood Group -) के रूप में वर्गीकृत करते हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर 8 रक्त प्रकार होते हैं।
ब्लड ग्रुप कैसे निर्धारित किए जाते हैं – How Blood Types are determined ?
Blood Types – Explained in Hindi
अगर आप के रक्त में लाल कणों में ऐन्टिजन A मौजूद है तो आपका रक्त समूह A है। इस के साथ साथ अगर आप के रक्त में आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन भी मौजूद है तो आप का रक्त A + है और आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन मौजूद नहीं है तो आप के रक्त का प्रकार A – है ।
अगर आप के रक्त में लाल कणों में ऐन्टिजन B मौजूद है तो आपका रक्त समूह B है। इस के साथ साथ अगर आप के रक्त में आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन भी मौजूद है तो आप का रक्त B + है और आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन मौजूद नहीं है तो आप के रक्त का प्रकार B – है ।
अगर आप के रक्त में लाल कणों में ऐन्टिजन A और B दोनों ही मौजूद है तो आपका रक्त समूह AB है। इस के साथ साथ अगर आप के रक्त में आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन भी मौजूद है तो आप का रक्त AB + है और आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन मौजूद नहीं है तो आप के रक्त का प्रकार AB – है ।
अगर आप के रक्त में लाल कणों में ऐन्टिजन A और B दोनों नहीं है तो आपका रक्त समूह O है। इस के साथ साथ अगर आप के रक्त में आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन भी मौजूद है तो आप का रक्त O + है और आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन मौजूद नहीं है तो आप के रक्त का प्रकार O – है ।
पशमीना का ब्लड ग्रुप क्यों गोल्डन ब्लड कहा जाता है, क्या है खास RH-Null ब्लड ग्रुप
इस प्रकार 8 रक्त समूह प्रकार होते हैं :
A positive Blood Group (A+) – A प्रकार का रक्त समूह जिस में आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन मौजूद है
A negative Blood Group (A-) – A प्रकार का रक्त समूह जिस में आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन मौजूद नहीं है
B positive Blood Group (B+) – B प्रकार का रक्त समूह जिस में आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन मौजूद है
B negative Blood Group (B-) – B प्रकार का रक्त समूह जिस में आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन मौजूद नहीं है
AB positive Blood Group (AB+) – AB प्रकार का रक्त समूह जिस में आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन मौजूद है
AB negative Blood Group (AB-) – AB प्रकार का रक्त समूह जिस में आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन मौजूद नहीं है
O positive Blood Group (O+) – O प्रकार का रक्त समूह जिस में आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन मौजूद है
O negative Blood Group (O-) – O प्रकार का रक्त समूह जिस में आरएच फैक्टर नामक प्रोटीन मौजूद नहीं है
दुर्लभ रक्त समूह प्रकार – What are rare blood types – blood groups ?
पशमीना का ब्लड ग्रुप क्यों गोल्डन ब्लड कहा जाता है, क्या है खास RH-Null ब्लड ग्रुप – Rare Blood Group
ऊपर बताए गए रक्त समूह खास ऐन्टिजन की मौजूदगी के आधार पर वर्गीकृत किए गए हैं , लेकिन इस के अलावा अन्य 600 प्रकार के ऐन्टिजन भी होते हैं , जिस के आधार पर कुछ दुर्लभ रक्त समूह भी होते हैं। यह बहुत ही कम लोगों में पाया जाता है। यह आम तौर पे 1000 लोगों में केवल एकाद व्यक्ति में पाया जाता है। इस प्रकार के दुर्लभ रक्त समूह में Duffy blood group, K antigen (Kell) group, Lutheran blood group, Kidd blood group का समावेश होता है।
गोल्डन ब्लड क्या है – What is Golden Blood Sony SAB – Pashmina का blood group ?
एक और अत्यंत दुर्लभ रक्त प्रकार भी है जिसे गोल्डन ब्लड कहा जाता है , क्योंकि यह रक्त प्रकार इतना दुर्लभ है पूरे विश्व में केवल 50 लोगों में यह पाया गया है। इस प्रकार के रक्त Rh-null कहा जाता है।
Which blood types are compatible?
कौन से रक्त समूह एक दूसरे के लिए अनुरूप हैं ।
जब भी किसी को बाहर से रक्त देना होता है , तब यह जानना जरूरी है की जो रक्त दिया जाना है वो , लेने वाले के रक्त के अनुरूप हो। कुछ रक्त समूह प्रकार कुछ अन्य के अनुरूप है और कुछ नहीं है। रक्त समूह अनुकूलन इस प्रकार होता है।
A Positive – ए पॉजिटिव: आप ए पॉजिटिव, ए नेगेटिव, ओ पॉजिटिव या ओ नेगेटिव रक्त प्राप्त कर सकते हैं।
A Negative – ए नेगेटिव: आप ए नेगेटिव या ओ नेगेटिव रक्त प्राप्त कर सकते हैं।
B Positive – बी पॉजिटिव: आप बी पॉजिटिव, बी नेगेटिव, ओ पॉजिटिव या ओ नेगेटिव रक्त प्राप्त कर सकते हैं।
B Negative – बी नेगेटिव: आप बी नेगेटिव या ओ नेगेटिव रक्त प्राप्त कर सकते हैं।
AB Positive – एबी पॉजिटिव: आप किसी भी प्रकार का रक्त प्राप्त कर सकते हैं।
AB Negative – एबी नेगेटिव: आप एबी नेगेटिव, ए नेगेटिव, बी नेगेटिव या ओ नेगेटिव रक्त प्राप्त कर सकते हैं।
O Positive – O पॉजिटिव: आप O पॉजिटिव या O नेगेटिव रक्त प्राप्त कर सकते हैं।
O Negative – O नेगेटिव: आप केवल O नेगेटिव रक्त प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : केवल 27 लोगों से बना सब से छोटा देश : सी-लेन्ड -Smallest Country – The Principality of Sealand
यह भी पढ़ें : Angel Number 111 Meaning in Hindi – 111 बार बार क्यों दिखता है
यह भी पढ़ें : Angel Number 222 Meaning in Hindi – 222 बार बार क्यों दिखता है
यह भी पढ़ें : Angel Number 333 Meaning in Hindi – 333 बार बार क्यों दिखता है
यह भी पढ़ें : Angel Number 444 Meaning in Hindi – 444 बार बार क्यों दिखता है
यह बी पढ़ें : Angel Number 555 Meaning in Hindi – 555 बार बार क्यों दिखता है
Universal donor – सर्व दाता रक्त समूह :
रक्त प्रकार O नेगेटिव (O-) सार्वभौमिक दाता है। इसका मतलब यह है कि किसी अन्य रक्त प्रकार वाला व्यक्ति सुरक्षित रूप से आपका रक्त प्राप्त कर सकता है। इसमें कोई भी एंटीजन मार्कर शामिल नहीं है जिसे अन्य रक्त समूह संबंधित नहीं मानते हैं। जब किसी को तुरंत रक्त की आवश्यकता होती है तो प्रदाता आपातकालीन स्थिति में O Negative रक्त का सबसे अधिक उपयोग करते हैं।
प्लाज्मा दान करने के लिए रक्त प्रकार की अनुकूलता निर्धारित करने के लिए प्रदाता विभिन्न मार्करों को देखते हैं। प्लाज्मा रक्त का तरल भाग है। सार्वभौमिक प्लाज्मा दाता प्रकार AB है।
Universal Recipient – सर्व ग्राही प्राप्तकर्ता रक्त समूह :
रक्त प्रकार एबी पॉजिटिव ( AB Positive Blood Group ) सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता है। अगर आप का रक्त समूह प्रकार AB Positive है तो आप कोई भी अन्य रक्त प्रकार रक्त स्वीकार कर सकते हैं। आप किसी अन्य रक्त समूह से सुरक्षित रूप से रक्त प्राप्त कर सकते हैं। आपका रक्त सभी संभावित एंटीजन को सुरक्षित मानता है, इसलिए आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली हमला नहीं करती है।
ब्लड ग्रुप से जानें आप को कौन सी बीमारी का खतरा है
Blood Types and risk of disease :
Blood Group O वाले लोगों में हृदय रोग का जोखिम सबसे कम होता है। B और AB प्रकार वाले लोगों का इसका अधिक जोखिम होता है। इस लिए अगर आप का ब्लड ग्रुप B या AB है तो आपको अपने दिल के स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा ध्यान देना चाहिए ।
ब्लड ग्रुप A वाले या AB वाले लोगों में पेट के कैंसर का खतरा अधिक होता है। अगर आपका ब्लड टाइप A, B या AB है, तो आपको पेट के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। यदि आप इस समूह में आते हैं, तो कैंसर से लड़ने वाले खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करना चाहिए।
यदि आपका ब्लड ग्रुप A है, तो आपको तनाव से निपटने में अधिक परेशानी हो सकती है। ब्लड ग्रुप A वाले लोगों के शरीर में कोर्टिसोल, स्ट्रेस हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है। चिंता और तनाव को कम करने के लिए व्यायाम और अच्छे खान पान आदि उपायों पर ध्यान देना चाहिए।
#pashmina #पशमीना #pashminasonysab #pashminabloodgroup,#pashminagoldenblood #pashminabloodgroup #pashmina ka blood group kyu golden blood kaha jata hai, pashmina ka blood group rh-null kya hai, golden blood kya hota hai,