Google Chrome स्लो है तो एक सेटिंग से हो जाएगा सुपर फास्ट
How to make Google Chrome Fast : मुजे व्यक्तिगत रूप से गूगल क्रोम ब्राउज़र ही पसंद है। कभी कभी बहुत स्लो हो जाता है , फिर भी में क्रोम ब्राउज़र का ही उपयोग करता हूँ, हो सकता है आप भी वही करते हों। स्मार्टफोन हो या लैपटॉप और कंप्यूटर हर जगह ज्यादातर लोग गूगल क्रोम ब्राउज़र को ही पसंद करते हैं। आप में से भी कई लोग Chrome का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन कई बार क्रोम इतना स्लो हो जाता है कि दिक्कत हो जाती है। कभी कभी इतना सलवों हो जाता है की हम उसे बंध भी नहीं कर पाते हैं । क्लिक को स्वीकार ही नहीं करता है। एक क्लिक में क्रोम के टैब भी बंद नहीं होते हैं।
ऑनलाइन हम जो भी सेवाएं उपयोग करते हैं उन में से ज्यादातर गूगल की सेवाएं है, इस लिए गूगल का ही ब्राउज़र हो तो अच्छा राहत है। एंड्रॉयड फोन में भी वही डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र होता है। तो लोगों को उसका ही उपयोग करना ठीक पड़ता है। तो ऐसे में क्या करें, ब्राउज़र बदलने के बदले क्रोम को झी फास्ट कर सकें तो कैसा अच्छा रहेगा। तो आईए जानते हैं की कैसे क्रोम को फास्ट कर सकते हैं।
यह सेटिंग खास कर के तब आपको ज्यादा फायदा दे सकती है जब आप के कंप्युटर में ग्राफिक कार्ड लगा हो। आम तौर पर क्रोम जो है वो आप के सिस्टम के CPU का उपयोग करता है, जो की उसे इतना पावर नहीं दे पाता है। अगर आप के कंप्युटर में ग्राफिक कार्ड है भी लेकिन उसे ON नहीं कीया गया है तो भी क्रोम उसका सही उपयोग नहीं कर पाएगा। इस लिए आपको क्रोम को यह सूचित करना होगा की इस कंप्युटर में ग्राफिक कार्ड है और उसे इस्तेमाल करना है। इसे हार्डवेयर ऐक्सेलरैशन ( How to enable hardware acceleration in Google Chrome )कहते हैं, अब यह सेटिंग ON कैसे करनी है , यह देखते हैं।
How to make Google Chrome Fast :
How to enable hardware acceleration in Google Chrome
गूगल क्रोम को ओपन करें , दाहिनी और ऊपर देखें। आपको तीन बिन्दु दिखेंगे। इस पर क्लिक करें। बहुत सारे विकल्प दिखेंगे। इस में से “Settings” पर क्लिक करें। इस में आप को “System” का विकल्प मिलेगा, इसे क्लिक करें। अब सिस्टम में आपको ‘Use hardware acceleration when available’ का विकल्प दिखेगा। इसे ऑन कर दें। अब आपको गूगल क्रोम बंध कर के चालू करना है। अब आपका क्रोम ब्राउजर फास्ट चलने के लिए तैयार है ।
अगर आप को हमारे लेख पसंद आ रहे हैं और हमारे नए लेख की नियमित रूप से सूचना प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें। व्हाट्सअप चैनल और व्हाट्सअप ग्रुप में तफ़ावत यह होता है की जब आप चैनल जॉइन करते हैं तो आप का मोबाईल नंबर या अन्य कोई जानकारी किसी और को नहीं दिखती है, आप चैनल के अन्य सदस्य लोगों को देख नहीं सकते है और अन्य सदस्य आप को देख नहीं सकते है। हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी पढ़ें :
- Places to visit in Ahmedabad in Hindi – अहमदाबाद में यह जरुर देखें
- इन राशि वालों सफलता के लिए माणिक का उपयोग करें – माणिक रत्न के फायदे और नुकसान
- हीरा पहनने के फायदे-नुकसान – benefits of Diamond in Hindi
- पन्ना के फायदे और नुकसान – benefits of Emerald in Hindi
- फोटो पर लगा Water Mark कैसे दूर करें – एक सेकंड में ऐसे हटा सकते हैं
google chrome slow,google chrome is very slow,google chrome slow windows 10,speed up google chrome,google chrome,fix slow google chrome,how to fix slow google chrome,how to fix google chrome slow loading,google chrome slow download speed,how to speed up google chrome,how to speed up google chrome faster,google chrome loading slow,how to make google chrome faster,speed up google chrome windows 10,how to fix google chrome slow on windows 10