Computer Mouse kaise kam karta hai ?
Computer Mouse kaise kam karta hai
What is mouse and how it works ?
माउस क्या है और कैसे काम करता है ?
Computer Mouse Kya Hai ?
What is computer mouse and how it works ?
‘माउस’ संगणकों में इस्तेमाल होने वाला एक इनपुट उपकरण है। यह कर्सर को चलाकर पटल के वांछित स्थान पर उसे ले जाने तथा इसका नोद्य (बटन) दबाकर उचित विकल्प चुनने में मदद करता है। यह एक छोटा सा यन्त्र है जो कड़े समतल सतह पर हथेली में पकड़कर चलाया जा सकता है। इसमें कम से कम एक नोद्य (बटन) लगा रहता है और कभी-कभी तीन से पाँच नोद्य (बटन) तक लगे रहते हैं। इसमे साधारणत: दो नोद्य तथा पटल (स्क्रीन) पर कर्सर (वैकल्पिक पेंसिल) उपर नीचे ले जाने के लिए एक गोलाकार नोद्य होता है। यह विशेषकर चियोसा (ग्राफिकल यूज़र इन्टरफेस) के लिए महत्वपूर्ण है।यह (GUI) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाली प्वाइंटर इनपुट डिवाइस है जिसको नई तकनीक में 1980 के बाद ही लाया गया |
जब हमें कम्प्यूटर पर दिखाई दे रही किसी वस्तु को छूना या उसे चुनना होता है तो ऐसा हम माउस की मदद से करते हैं। माउस को हिलाने से उसके नीचे लगा गोलाकार पहिया स्क्रीन पर दिख रही पेंसिल/तीर (कर्सर) को उपर या नीचे जाने का निर्देश भेजता है। जब हम माउस के उपर लगे बटन को दबाते हैं तो उस वक्त पटल पर तीर जिस वस्तु के उपर होता है वह चुन ली जाती है। जैसे इस पृष्ठ पर दिये हुए किसी कडी तक हमें जाना है तो अपने माउस को हिलाकर तीर को वहाँ तक ले जाना होगा। फिर बटन दबाकर (क्लिक करने) से हम उस कडी को चुनते हैं।
कंप्यूटर माउस एक पॉइंटिंग डिवाइस है। एक Mouse हैंडहेल्ड हार्डवेयर इनपुट डिवाइस भी कहा जाता है। किसी भी प्रोग्राम को ओपन करने के लिए और टेक्स्ट, फाइल , फोल्डर आइकॉन को मूव करने के लिए कंप्यूटर माउस का उपयोग होता है।
Computer Mouse के उपयोग से मॉनिटर स्क्रीन पर एक स्केच, डायग्राम, आदि भी बनाया जाता है। यह ड्राइंग कार्य के लिए ग्राफिक टैबलेट पर भी चलता है।
माउस एक GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) में एक कर्सर को नियंत्रित करता है। एक सामान्य Mouse में तीन बटन होते हैं, कुछ माउस में पांच बटन तक होते हैं।
पहले Mouse का काम कीबोर्ड से होता था , ऑपरेटिंग सिस्टम CUI (कैरेक्टर यूजर इंटरफेस) के होते थे जैसे की MS-DOS, जो की कीबोर्ड पर कमांड देने पर काम करते थे, उदहारण के लिए आपको कोई भी प्रोग्राम चलाना है, तो कीबोर्ड के कमांड से खुलता था लेकिन आज के सारे ऑपरेटिंग सिस्टम GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) पर आधारित है।
आप सिर्फ Mouse में क्लिक करते है और वो कंप्यूटर प्रोग्राम चालू हो जाता है।
कंप्यूटर पॉइंटिंग डिवाइस के संदर्भ में Mouse शब्द का सबसे पहला ज्ञात लिखित उपयोग बिल इंग्लिश के जुलाई 1965 के प्रकाशन, “कंप्यूटर-एडेड डिस्प्ले कंट्रोल” में है, जो संभवतः एक माउस, एक चूहे के आकार और इसकी कॉर्ड की आकार पूंछ से मिलता-जुलता है।
अंग्रेजी के तहत हार्डवेयर डिजाइनर रोजर बेट्स के अनुसार, यह शब्द इसलिए भी आया क्योंकि स्क्रीन पर कर्सर किसी अज्ञात कारण से “कैट” के रूप में संदर्भित था और टीम द्वारा देखा गया था जैसे कि यह नए डेस्कटॉप डिवाइस का पीछा कर रहा हो।
माउस के बारे में – Computer Mouse kaise kam karta hai
माउस किसे कहते हैं और कितने प्रकार के होते हैं?
यहाँ निचे में आप लोगों को mouse के functions के विषय में जानकारी दूंगा. इससे user को mouse को इस्तमाल करने में आसानी होगी.
1. Mouse cursor को move करना – ये primary function जिसका काम ही है की mouse cursor को screen में move करना.
2. Open or execute a program – Mouse के इस्तमाल से user किसी भी icon, folder, या किसी दुसरे program को click करके open और execute कर सकते हैं.
3. Select – Mouse का इस्तमाल text select करने के लिए, highlight करने के लिए कर सकते हैं.
4. Drag-and-drop – User आसानी से कोई document को drag-and-drop कर सकते हैं .
5. Hover – Mouse के इस्तमाल से objects के ऊपर hover कर सकते हैं. Hover का मतलब है की जब आप किसी object के ऊपर cursor को लायेंगे तब उसके सम्बन्ध में जो भी जानकारी उपलब्ध रहेगी वो show करेगी.
6. Scroll – Mouse के इस्तमाल से आप बड़े document को पूरा देखने के लिए ऊपर निचे scroll कर सकते हैं.
Computer Mouse के प्रकार – Computer Mouse kaise kam karta hai
माउस के प्रकार
Types of Mouse in Hindi
समय के साथ साथ Mouse के कई अलग अलग interfaces भी develop हुए जैसे जैसे technology advanced हुई. यहाँ पर में आप लोगों को कुछ ऐसे ही interfaces के विषय में जानकारी देने जा रहा हूँ :
Serial Mouse
ये इस list का सबसे पुराना type का mouse है जो अभी और काम में नहीं आ रहा है, लेकिन आप government offices में इसे कुछ machines में देख सकते हैं.
इसमें एक serial connector (a DE-9F D-subminiature) होता है और इसे PC के साथ जुड़ने के लिए free serial port चाहिए होता है.
ये typically corded-type का mouse होता है और ये खुद को operate करने के लिए power serial port से लेता है.
ये serial mouse को cold-pluggable के नाम से भी refer किया जाता है, जिसका मतलब है की computer के साथ तभी connect करना चाहिए जब computer switched off स्तिथि में हो.
PS/2 Mouse
ये PS/2 mouse, serial mouse का upper version है. इनके आने से लोग ज्यादा इन्ही के प्रति आकर्षित होते हैं. इन्हें अब भी ख़रीदा जा सकता है क्यूंकि अब भी बहुत सारे motherboard manufacturers PS/2 port provide कर रहे हैं.
ये PS/2 connector (Mini-DIN) circular होती है और इसमें 6 pins होते हैं, इनकी design के कारण इन्हें केवल सही तरीके से ही port के साथ aligned कर insert किया जाता है. PS/2 mice भी cold-pluggable होते हैं.
USB Mouse
यदि हम अभी की बात करें तब आजकल हम USB interface वाले mouse का इस्तमाल करते हैं जिसे की एक free USB port चाहिए.
ये either corded या cordless/wireless होते हैं. ये Serial और PS/2 के counterpart में hot pluggable, होते हैं.
इसका मतलब है की आप इन्हें computer के running condition में भी इस्तमाल कर सकते हैं, यहाँ न इस mouse को या फिर computer को कोई खतरा होता है.
वायरलेस माउस
Cordless या wireless mice data को transmit via infrared radiation या radio (जो की है Bluetooth) के माध्यम से करती है.
यहाँ पर receiver को computer के साथ connect करने के लिए serial या USB port का इस्तमाल किया जाता है, या फिर built in part जैसे की Bluetooth का इस्तमाल किया जाता है. आजकल के Modern non-Bluetooth wireless Mouse USB receivers का इस्तमाल करते हैं. जहाँ कुछ में इन्हें Mouse के भीतर ही safely store किया जा सकता है वहीँ कहीं कहीं “nano” receivers भी होते हैं, जिन्हें कुछ इस प्रकार से designed किया जाता है जो की इतने छोटे होते हैं की वो आपके laptop या system में हमेशा connect हुए होते हैं. ये बहुत ही latest variety के mouse हैं जिन्हें की cable की जरुरत नहीं होती है connect होने के लिए.
यह भी पढ़ें : Joker Virus Strikes Again : फिर से आ गया है जोकर वायरस, अभी डिलीट करें यह एप
जहाँ कुछ wireless mouse को USB receiver के via connect किया जाता है वहीँ दुसरे को Bluetooth connection के जरिये से. इस प्रकार के mouse को battery से power दिया जाता है जो की AA type होते हैं. यदि आप PC इस्तमाल करते हैं तब आप जरुर mouse का इस्तमाल तो किया ही होगा.
एक BASIC Computer Mouse का Design
इसे ठीक तरह से operate करने के लिए थोडा space चाहिए. यहाँ में निचे आप लोगों को एक Mouse के जो basic parts होते हैं उनके विषय में जानकारी दूंगा :
- Left (main) button: ये left button, आपके दाहिने हाथ के index finger के निचे आता है जो की सबसे main button है. इसी button का इस्तमाल सबसे ज्यादा किया जाता है.
- Wheel button: इसे center या wheel भी कहा जाता है, इस button को आप left और right buttons को press करने के जैसे इस्तमाल कर सकते हैं. इसे मुख्य रूप से screen को ऊपर निचे या roll करने के लिए किया जाता है.
- Right button: ये right button का इस्तमाल हम special operations के लिए करते हैं, इसके अलावा right-click करने से ये shortcut या context menu को pop up करता है.
- Mouse body: Mouse एक साबुन के size का होता है. आप अपने हथेली का भार इसी mouse body के ऊपर देते हैं और अपने उँगलियों का इस्तमाल से mouse buttons का इस्तमाल करते हैं.
- Special buttons: इसके अलावा भी Mouse में कई दुसरे special buttons होते हैं, जिन्हें की Internet navigation और दुसरे specific functions के लिए इस्तमाल किया जाता है.
यह भी पढ़ें : Apple Diwali Sale 2023 is live : iPhone 15, आईपैड और अन्य एपल प्रोडक्टस पर मिलेगा डिस्काउंट
माउस के टचपैड को क्या कहते हैं?
Mouse के touchpad को Trackpad, glide pad, glide point इत्यादि कहा जाता है.
Touchpad क्या है?
Touchpad एक प्रकार का input device होता है laptops और कुछ keyboards में. ये user को allow करता है cursor को move करने के लिए वो भी अपने उँगलियों के मदद से. इन्हें external mouse के स्थान पर भी इस्तमाल किया जा सकता है.
Tags : Computer Mouse kaise kam karta hai, computer mouse, mouse, computer mouse drawing, computer mouse types, computer mouse grade 1, computer mouse buttons, computer mouse for kids, types of computer mouse, computer, computer mouse for class 1, computer mouse for class 2, computer mouse for class 3, computer mouse explanation, computer mouse lesson for grade 1, how to make origami computer mouse, a computer mouse, best computer mouse, mouse of computer, paper computer mouse, first computer mouse