Riya Sharma – Rajkumari Tara Priya-Dhruv Tara – Samay Sadi se Pare
Riya Sharma Rajkumari Tara Priya biography in Hindi
Early Life and Education – Riya Sharma – Rajkumari Tara Priya
Dhruv Tara Rajkumari Tara Priya biography in Hindi : 9 October 1998 को महाराष्ट्र के नागपूर में जन्मी रिया शर्मा लोकप्रिय धारावाहिक ध्रुव तारा समय सदी से परे में राजकुमारी तारा प्रिया का मुख्य किरदार निभा रही है। रिया के पिता निर्मल शर्मा एक वकील है और माता प्रतिमा शर्मा गृहिणी है। इस वक्त वे नागपूर में रहते हैं। रिया शर्मा ने नागपूर से ही अपनी पढ़ाई की है।
Riya Sharma Rajkumari Tara Priya biography in Hindi
Dhruv Tara Rajkumari Tara Priya biography in Hindi
Riya Sharma – Rajkumari Tara Priya – Age and Qualification :
ईशा शर्मा का जन्म 1998 में हुआ था , इस वक्त 2023 में उनकी उम्र 25 साल है , वो अपरिणीत है।
रिया शर्मा की स्टारडम की यात्रा रातोंरात सफल नहीं रही। कई महत्वाकांक्षी अभिनेताओं की तरह, उन्हें भी संघर्षों और अस्वीकृतियों का सामना करना पड़ा। हालाँकि, उनके अटूट दृढ़ संकल्प और प्रतिभा ने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत विभिन्न टीवी धारावाहिकों में छोटी भूमिकाओं से की और कुछ विज्ञापनों में भी दिखाई दीं। रिया ने कैडबरी के विज्ञापनमें काम किया है। रिया ने 2018 में धारावाहिक Saat Phero Ki Hera Pherie से अपनी अभिनय यात्रा की शुरुआत की थी। यह धारावाहिक में रिया ने 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाली Chinki Tandon का किरदार निभाया था। रिया को धारावाहिक Pinjara Khubsurti Ka मे डॉ। मयूरा दुबे के किरदार से ज्यादा लोकप्रियता मिली। उस के बाद रिया ने Kashibai Bajirao Ballal में काशीबाई का रोल अदा किया । और अभी 2023 में रिया शर्मा सोनी सब की लोकप्रिय धारावाहिक ध्रुव तारा समय सदी से परे में राजकुमारी तारा प्रिया की मुख्य भूमिका निभा रही है।
Dhruv Tara – Samay Sadi se Pare की शुरुआत 20 February 2023 से सोनी सब टीवी पर हुई है। यह एक अनोखा धारावाहिक है जो दो ट्रेक पर चलता है। एक ट्रेक में 17 वीं सदी दिखाई जाती है और दूसरे ट्रेक में 2023 का समय दिखाया जाता है। Dhruv Tara – Samay Sadi se Pare का स्टोरी प्लॉट कुछ इस तरह है। 17 वी सदी की राजकुमारी तारा प्रिया के भाई महावीर को ब्रैन ट्यूमर होता है , उस वक्त के वैद चिकित्सक बताते हैं की इसका उनके पास कोई इलाज नहीं है। इस में दिमाग खोल कर शल्य चिकित्सा करनी पद सकती है , जो की इस वक्त संभव नहीं है, हो सकता है की आने वाले कुछ सालों में यह संभव हो पाए । यह बात सुनकर राजकुमारी तारा प्रिय अपने भाई का इलाज खोजने के लिए समय यात्रा कर के भविष्य में जाने का प्लान बनाती है। अपनी माता से उसे पता चलता है की ऐसा करना संभव है । उनके राज्य में ही ऐसा समय यंत्र मौजूद है। फिर उस की मदद से राजकुमारी तारा प्रिय 2023 में आ जाती है। वहाँ न्यूरो सर्जन डॉ ध्रुव से उसकी मुलाकात होती है और कैसे भी कर के उसे अपने साथ 17 वी सदी में ले जाती है । इस बीच बहूर्त सारे विघ्न आते है और इन सब में से ध्रुव तारा कैसे बाहर निकलते है यह देखने के लिए Sony SAB पर सोम से शुक्र हर रोज रात को 8:00 को देखते रहिए Dhruv Tara – Samay Sadi se Pare.
Dhruv Tara Rajkumari Tara Priya biography in Hindi
Rajkumari Tara Priya – Riya Sharma Career
Riya Sharma रिया शर्मा ने अपनी अभिनय यात्रा की शुरुआत में कुछ टीवी विज्ञापन से की थी। रिया ने Tropicana Juice, Cadbury Perk, Elite Foods के विज्ञापनों में काम किया है। 2017 में रिया नेzee tv के धारावाहिक Fear Files में “इशानी ”का रोल निभाकर आपनी टीवी यात्रा की शुरुआत की। उस के बाद रिया ने 2018 में धारावाहिक Saat Phero Ki Hera Pherie से अभिनय किया । यह धारावाहिक में रिया ने 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाली Chinki Tandon का किरदार निभाया था। रिया को धारावाहिक Pinjara Khubsurti Ka मे डॉ। मयूरा दुबे के किरदार से ज्यादा लोकप्रियता मिली। उस के बाद रिया ने Kashibai Bajirao Ballal में काशीबाई का रोल अदा किया । और अभी 2023 में रिया शर्मा सोनी सब की लोकप्रिय धारावाहिक ध्रुव तारा समय सदी से परे ( Dhruv Tara – Samay Sadi se Pare) में राजकुमारी तारा प्रिया की मुख्य भूमिका निभा रही है। अब रिया , शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ एक फिल्म konnman मने आने वाली है।
Dhruv Tara – Samay Sadi se Pare Timing :
यह सीरीअल सोनी सब पर सोमवार से शुक्रवार रोज रात को 8:00 बजे प्रसारित होती है, और उसका दुबारा प्रसारण ( Repeat Telecast of Dhruv Tara Serial )दूसरे दिन सुबह 10 बजे और दोपहर को 3:30 बजे होता है ।
Riya Sharma Instagram : https://www.instagram.com/riyasharmaa_09/
dhruv tara,dhruv tara serial,sony sab dhruv tara,dhruv tara new show,new show dhruv tara,latest episode dhruv tara,dhruv tara samay sadi se pare,dhruv tara – samay sadi se pare,dhruv tara- samayy sadi se pare,dhruv taara,dhruv tara love story,dhruv tara latest episode,dhruv tara latest full episode,krishna dhruv tara,dhruv tara samay sadi se pare full episode 208,dhruv tara samay sadi se pare full episode 204,dhruv tara samay sadi se pare full episode 201
यह भी पढ़ें : Isha Sharma – Pashmina-Sony Sab-Dhaage Mohabbat Ke