Post Office Franchisee – 5000 रुपये लगाकर घर में खोलें पोस्ट ऑफिस, लाखों की होगी कमाई
Post Office Franchisee – How to Apply Online : भारत में पोस्ट ऑफिस का नेटवर्क बहुत ही बड़ा है। छोटे से छोटे गाँव मे भी पोस्ट ऑफिस होता है। भारत मे तकरीबन 1.55 लाख छोटे बड़े पोस्ट ऑफिस हैं। इतना बड़ा नेटवर्क होने के बावजूद वो कम पड़ रहा हैं। इस के लिए सरकार यह काम प्रजा से भी करवा रही है। इसको पोस्ट ऑफिस फ्रैन्चाइज़ी ( Post Office Franchisee – How to Apply Online ) कहा जाता है। अगर आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है और हर महीने लाखों की कमाई सुनिश्चित कर सकता है। पोस्ट ऑफिस अब इतने आधुनिक हो गए हैं की अब केवल डाक वितरण एक मात्र उसका काम नहीं है। इसके जरिए और भी कई काम होते हैं। मनी ऑर्डर भेजना, स्टाम्प और स्टेशनरी से जुड़े काम के अलावा स्मॉल सेविंग अकाउंट खुलवाने जैसे काम पोस्ट ऑफिस में किए जाते हैं। इंडिया पोस्ट ने नए पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए फ्रेंचाइजी स्कीम को शुरू की है। इस योजना के तहत आप अपने घर में अपना पोस्ट ऑफिस शुरू करसकते हैं। इसके जरिए आप लोगों को पोस्ट ऑफिस की विविध सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं, इस से लोगों को भी सुविधा रहेगी और आपको कमाई होगी। आइए जानते हैं कैसे शुरू करें अपना पोस्ट ऑफिस फ्रैन्चाइज़ी बिजनस (How to apply online and start own post office franchise business )
Post Office Franchisee – How to Apply Online
आपको पहले तय करना होगा की आप फ्रैन्चाइज़ी लेकर किस प्रकार का काम करना चाहते हैं। क्योंकि यह फ्रेंचाइजी दो प्रकार की होती है। पहला-फ्रेंचाइजी आउटलेट और दूसरा पोस्टल एजेंट के तौर पे काम करना है। फ्रेंचाइजी आउटलेट के तहत वो सभी काम किए जा सकते हैं जो इंडिया पोस्ट की तरफ से होते हैं। मतलब की एक छोटा अपना पोस्ट ऑफिस ही शुरू करना है। इसमें आपको डाक वितरण के अलावा और सभी पोस्ट ऑफिस के कार्य करने होंगे। अगर आपके आसपास कोई नजदीकी पोस्ट ऑफिस नहीं है , और लोगों को पोस्ट ऑफिस सुविधा के लिए दूर जाना पड़ता हो तो आप उस विस्तार के लिए फ्रेंचाईजी ले सकते हैं। क्योंकि यह फ्रेंचाईजी उन्हीं लोकेशन के लिए दी जाती है जहां पोस्ट ऑफिस नहीं होती है।
पोस्ट ऑफिस फ्रैन्चाइज़ी के लिए कितना खर्च करना पड़ेगा
फ्रेंचाइजी आउटलेट में ज्यादा पैसा नहीं लगाना पड़ता है, क्योंकि आपको कोई समान बेचना नहीं है और इसी वजह से आपको कोई बड़ा निवश नहीं करना पड़ता है। । इसमें मुख्य रूप से आपको पोस्ट ऑफिस की विविध सेवाओ को मुहैया करवाना होता है। वहीं पोस्टल एजेंट के लिए इन्वेस्टमेंट ज्यादा होता है क्योंकि आपको स्टेशनरी के सामान की खरीदारी भी करनी होती है। आपको इसके लिए केवल 5000 रुपए देने होते हैं। यह भी वैसे तो कोई निवेश नहीं है, यह केवल एक सिक्युरिटी डिपाज़ट है। डिपाज़ट का मतलब यह है की अगर किसी वजह से आप यह बिजनस बंध करना चाहते हैं तो यह रकम आपको वापस मिल जाएगी । इस प्रकार यह एक बिना जोखिम का बिजनस है।
पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईसी शुरू करने की पात्रता क्या है – Eligibility Requirements for applying for post office franchisee
पोस्ट ऑफिस खोलने की शर्तों पर गौर करें तो कम से कम 200 वर्ग फुट का ऑफिस एरिया जरूरी है। जो पोस्ट ऑफिस खोलना चाहता है उसकी उम्र कम से कम 18 साल जरूरी है। इसके लिए आठवीं पास होना जरूरी है साथ ही परिवार का कोई भी सदस्य पोस्ट डिपार्टमेंट में नहीं होना चाहिए।
कैसे होती है कमाई – कितना कमिशन मिलता है
How much can you earn in post office franchisee business
इस में आपकी कमाई पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाने वाले कमिशन से होती है। आप जितना काम करोगे इस के हिसाब से आपको कमीशन मिलेगा । पोस्ट ऑफिस की कई सारी विविध सेवाएं है , जो सेवा आप प्रदान करोगे उसके लिए तय किया हुआ कमीशन आप को मिलेगा। स्पीड पोस्ट के लिए 5 रुपये, मनी ऑर्डर के लिए 3-5 रुपये, पोस्टल स्टाम्प और स्टेशनरी पर 5 फीसदी का कमिशन मिलता है। इसी तरह अलग-अलग सर्विस के लिए अलग अलग कमिशन मिलता है। MOU में कमीशन पहले ही तय कर दिया जाता है।जब आप फ्रैन्चाइज़ी लोगे तब आपको एक समजोता करार करना होगा , जिसे एमओयू कहते है, इस एमओयू मे सब कुछ बताया होगा , जैसे की काम करने की क्या शर्तें होगी, क्या काम करना होगा , किस काम के लिए कितना कमीशन मिलेगा । इस पर से आप पता लगा सकते है की कितनी कमाई होगी। अगर आप अच्छी सेवा प्रदान करोगे तो आप आसपास के लोगों मे लोकप्रिय बन जाओगे और आपको अच्छी खासी कमाई होने लगेगी ।
अलग अलग सेवाओं के लिए समय समय पर कमीशन तय किया जाता है , फिर भी मोटे तोर पे देखें तो कुछ इस प्रकार से आपको कमीशन मिल सकता है।
रजिस्टर्ड आर्टिकल्स की बुकिंग पर 3 रुपये
स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स की बुकिंग पर 5 रुपये
100 से 200 रुपये के मनी ऑर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपये
200 रुपये से ज्यादा के मनी ऑर्डर पर 5 रुपये
हर माह रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट के 1000 से ज्यादा बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्त कमीशन
पोस्टेज स्टांप, पोस्टल स्टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री पर सेल अमाउंट का 5 फीसदी
रेवेन्यू स्टांप, सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्टांप्स आदि की बिक्री समेत रिटेल सर्विसेज पर पोस्टल डिपार्टमेंट को हुई कमाई का 40 फीसदी
यह भी पढ़ें : Business Idea for winter 2023 – ठंड के मौसम में सिर्फ 4-5 घंटे काम कर लाखों कमाएं
Post Office Franchisee – How to Apply Online
पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी लेने के लिए कैसे आवेदन करें
पोस्ट ओओफिके फ्रैन्चाइज़ का बिजनस शुरू करने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाय करना होगा। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस के डिपार्ट्मन्ट ऑफ पोस्ट की वेबसाईट पर जाकर एक फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा। यह फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यह लिंक पर क्लिक करें। पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के लिए आप https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लें।
post office franchise,indian post office franchise,post office franchise kaise le,post office franchise business,franchise of post office,post office franchise 2021,post office franchise for csc,post office franchise kya hai,post office franchise in hindi,franchise post office india,indian post office franchise online apply,india post franchise,post office franchise 2023,post office franchise scheme 2022,post office business,post office franchise registration
post office franchise,post office franchise in hindi,post office franchise kaise le,post office franchise business,post office franchise kya hai,post office franchise for csc,india post franchise,indian post office franchise,franchise business in india,franchise business opportunities in india,post office franchise 2020,franchise of post office,indian post office franchise online apply,franchise post office india,post office franchise 2021