Blog क्या है – ब्लॉगिंग क्या है ? ब्लॉग कैसे बनाएं
Blog क्या है – ब्लॉगिंग क्या है ?
इस लेख में आज हम जानेंगे की Blog क्या है – ब्लॉगिंग क्या है ? ब्लॉग कैसे बनाएं – सामान्य रूप से देखें तो, जैसे आप रोज अपनी डायरी लिखते हैं की आज मैंने यह किया, कल मुजे यह करना है वगैरा। तो मूल रूप से ब्लॉग भी यही है । अपने विचारों को डिजिटल रूप में प्रदर्शित करने के लिए ब्लॉग का आविष्कार हुआ था , जहां लोग अपने विचार अन्य लोगों के साथ साझा करते थे। लेकिन अब ब्लॉग ने एक अलग ही रूप ले लिया है, जहां आप कोई भी विचार की जो लोगों को उपयोगी हो सकता है, लोग पढ़ना पसंद करेंगे ऐसा आप को लगता है तो वो आप अपने ब्लॉग पे आर्टिकल के रूप में लिख सकते हैं। ब्लॉग को आप एक विशेष मुद्दे पर केंद्रित भी कर सकते हैं, जिसे Niche ( निश ) कहा जाता है। निश का मतलब है की आप कोई खास टॉपिक पर लेख लिखेंगे । जैसे के फूड niche , travel niche और बहुत सारे अन्य निश है।
अगर आप बहुत सारे निश पर ब्लॉग लिखना चाहते भी तो वो भी कर सकते हैं , जिसे multi niche blog कहते हैं। अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो multi niche से ही करें और देखे की आप कौन से निश मे अच्छा लिख सकते हैं तो फिर उसे अपना मुख्य निश बना लीजिए। कोई एक खास निश पर लिखने का फायदा यह है की आप की उस विषय पर अथॉरिटी बनती है । इस से आपको अच्छा ट्रैफिक मिलता है और रैंक भी मिलता है।
ब्लॉग कैसे बनाएं – in Hindi
अब आप समझ गए है की Blog क्या है – ब्लॉगिंग क्या है ? ब्लॉग कैसे बनाएं तो आइए अब देखते हैं की ब्लॉग कैसे बनाएं। आप blogger website पर जाकर एक निशुल्क – मुफ़्त ब्लॉग बना सकते हैं या फिर होस्टिंग और डोमेन नाम मे थोड़ा निवेश कर के अपना प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते हैं। अगर आप थोड़ा खर्च कर सकते हैं तो होस्टिंग लेकर प्रोफेशनल ब्लॉग ही बनाए तो ज्यादा अच्छा है।
होस्टिंग लेने के बाद आप को एक domain name लेना होगा , यह वो नाम है जिससे आप ब्लॉग जाना जाएगा तो सोच समज कर नाम पसंद करें। यह दो चीज हो जाने के बाद आता है , वेबसाईट बनाना , इस के लिओए आप WordPress का उपयोग कर सकते हैं। ज्यादातर ब्लॉग WordPress पर ही हैं। यहां आप थीम की मदद से सरलता से अपनी वेबसाईट बना सकते हो , इसके लिए आप को कोई वेब डेवलपर को पैसे देने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें : Angel Number 111 Meaning in Hindi – 111 बार बार क्यों दिखता है
Thin Content Error in AdSense approval
इतना हो जाने के बाद आप का ब्लॉग अब आर्टिकल के लिए तैयार है। आब आपको WordPress मे New Post पर क्लिक कर के एक नया पोस्ट बनाना है , और इसमे लिखना है। क्या लिखें , कैसे लिखें इस के बारे में जानने के लिए, आइडिया के लिए आप दूसरे ब्लॉग देख सकते हैं। याद रखें की केवल उस में से प्रेरणा लेनी है , किसी और का ब्लॉग कॉपी ना करें । उस से कोई फायदा नहीं है। गूगल सब जानता है। अगर कॉपी करते हो तो आप का ब्लॉग गूगल सर्च मे नहीं आएगा और आपको कोई व्यूज नहीं मिलेंगेऔर आपका adsense भी approveनहीं होगा । Thin Content Error in AdSense approval की समस्या आएगी ।
अच्छा आर्टिकल लिखने के लिए सब से अच्छा तरीका यह है के जो भी आर्टिकल लिखना चाहते हो उस से संबंधित दूसरे आर्टिकल पढे और उस मे क्या कमी है यह ढूंढ निकालें । अब उसे अपने तरीके से अच्छा बनाएं । जो कमी आपको लागि थी उसे दूर कर के एक नया , अच्छा आर्टिकल बनाएं । ब इस प्रकार ने ने आर्टिकल लिखते जाएं ।
किस विषय पर आर्टिकल लिखें
आपको अगर वाकई मने लिखने का शौक है तो आपको विषय की कोई कमी नहीं होगी लेकिन अगर आप बिल्कुल ने है तो ऊपर बाते तरीके से लिख सकटीए हैं। उस के उपरांत आप Keyword Research भी कर सकते है। कीवर्ड रिसर्च से आप को पता चलेगा की कौन स आर्टिकल लिखना चाहिए या फिर किस के बारे मे लोग पढ़ना पसंद करते हैं। एक सबसे अच्छा आइडिया यह भी है के जो ट्रेंडिंग हो उस प लिखें । पहले ही आर्टिकल से व्यूज आने लगेंगे ऐसा न सोचे , कम से कम 100 अच्छे कवालिटी के आर्टिकल लिखने के बाद ट्रैफिक आना शुरू हो सकता है , इस से पहले भी आ सकता हिय , लेकिन आप को धैर्य रखन होगा , ऐसा समज लो की आपने आम का पेड़ लगाया है, जो तुरंत फल नहीं देता है।
AdSense के लिए क्या जरूरी है ?
Minimum Requirement for AdSense Approval in Hindi 2023
How to get AdSense Approval fast for blog in 2023 in Hindi :
AdSense से पैसे कमाने के लिए आप को कुछ जरूरतें पूरी करनी होती है। तो सबसे पहले ब्लॉग बनाने मे और अच्छे आर्टिकल लिखने में ध्यान केंद्रित करें। अच्छा ब्लॉग बनने के लिए आपके ब्लॉग में कुछ जरूरी पेज होने चाहिए।
- About Us
- Privacy Policy
- Disclaimer
- Contact Us
- Terms and Conditions
यह पाँच पेज आपके ब्लॉग पर होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें : निःशुल्क Google क्लाउड पाठ्यक्रम (Free Google Cloud Courses for Beginners)
About Us Page kaise banae – About Us Page कैसे बनाएं – About Us Page Generator Click Here
Privacy Policy page kaise banae – Privacy Policy page कैसे बनाएं – Privacy Policy Generator – Click Here
Disclaimer kaise banae – Disclaimer कैसे बनाएं – Disclaimer generator –
Terms and Conditions Page kaise banae – Terms and Conditions Page कैसे बनाएं – Terms and Conditions Generator
Contact Us Form Page kaise banae – Contact Us Form Page कैसे बनाएं
Minimum Content Requirement for AdSense Approval
इसके बाद पर्याप्त मात्र में अच्छी कवालिटी के लेख होना आवश्यक है। इस के उपरांत आपको ब्लॉग के मेनू और केटेगरी बनाने में भी ध्यान रखना है। जो विषय पे आपने कोई भी आर्टिकल नहीं लिखा है तो ऐसी केटेगरी और ऐसे मेनू को हटा दें। जो भी मेनू हो उसमे कम से कम दस आर्टिकल होना चाहिए । प्रत्येक मेनू और प्रत्येक केटेगरी के लिए यह लागू होता है। आशा हा की आपको अब समझ में या गया होगा की Blog क्या है – ब्लॉगिंग क्या है ? ब्लॉग कैसे बनाएं
बस इतना कर लो आपका ब्लॉग तैयार है, जब पर्याप्त मात्रा में आप लेख लिख लेते हो तब आप इस के बारे में सोच सकते हैं की ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं – How to earn money form Blog – Blogging.