
iPhone को टक्कर देने आ गया है Samsung Galaxy S23 FE Price and features
एक्स (ट्विटर) पर सैमसंग इंडिया अकाउंट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई (Samsung Galaxy S23 FE-SM-S711BZWB) भारत में 4 अक्टूबर को आईफोन को टक्कर देने वाले फीचर्स के साथ लॉन्च हो गया है और तुरंत सारे यूनिट बिक गए हैं. सेमसंग की आधिकारिक वेबसाइटपर भी वो आउट ऑफ़ स्टोक बता रहा है. (सैमसंग गैलेक्सी S23 FE – – Samsung Galaxy S23 FE – कीमत और फीचर्स- भारत में लॉन्च की तारीख – Price and Launch date in India) Google के बेहद महत्वाकांक्षी Pixel 8 सीरीज के मोबाइल और स्मार्ट वॉच Pixel Watch 2 भी इसी दिन रिलीज होने वाले हैं । अगले दिन यानी 5 अक्टूबर को Galaxy Tab S9 FE भी लॉन्च होने वाला है।
Samsung Galaxy S23 FE Price and features : Colours :
Samsung Galaxy S23 FE मोबाईल फोन Black Graphite, Pearl White, Purple, Mint और Cream कलर वैरिएंट में मिलेगा.
Samsung Galaxy S23 FE : Display
Galaxy S23 FE का यह फेन एडिशन है ( Samsung Galaxy S23 FE Fan Edition ), जिस में आपको 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसकी स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ 6.10 -ઇંચ होगी और यह AMOLED के साथ मिलेगा. यह एंड्राइड 13 के साथ चार साल के मुफ्વत OS के अपडेट भी देगा. इसमें 5 साल की गारंटी मिलने की भी संभावना है.
Samsung Galaxy S23 FE Price and features : Camera
ऑप्टिक्स के लिए, फोन में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, पीछे की तरफ 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और फ्रंट पर 10-मेगापिक्सल का सेंसर होने की संभावना है।
Samsung Galaxy S23 FE : Storage
इस मॉडल में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज होगी और यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित होगा। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल भी अमेज़न पर उपलब्ध होगा। ये दोनों मॉडल Amazon पर किस्त (EMI) पर भी उपलब्ध होंगे।
Samsung Galaxy S23 FE : Battery
इन दोनों मॉडल में 4500mAH की बैटरी दी जाएगी। इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं होगी बल्कि फास्ट वायर्ड चार्जिंग की सुविधा होगी। इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी होगी। लेकिन आवश्यक एक्सेसरी के रूप में अब इसके साथ चार्जर नहीं मिल रहा है. चार्जर आप को अलग से खरीदना होगा.
यह भी पढ़ें : https://www.anmoll.com/technology/mobile/moto-g84-5g-launch-date-and-price-in-india/
यह भी पढ़ें : https://www.anmoll.com/technology/redmi-11-prime-5g-launch-date-5000mah/
Samsung Galaxy S23 FE : Price
8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला एंड्रॉइड 13 पर आधारित मॉडल लगभग 74000 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग 94000 होगी। ये दोनों मॉडल Amazon पर किस्त (EMI) पर भी उपलब्ध होंगे।
Samsung Galaxy S23 FE : Where to Buy :
यह मॉडल इस वक्त तो आउट ऑफ़ स्टोक है , लेकिन आप सेमसंग की आधिकारिक वेब साईट पर जाकर आपने लिए अलर्ट सेट कर सकते है , जिस से की जब भी यह मॉडल स्टोक में आएगा तो आपको सुचना मिल जाएगी. अलर्ट सेट करनेके लिए यहाँ क्लिक करे.